विववेकानंद जयंती : BNS इंग्लिश स्कूल में बोले वक्ता पढ़ने के लिए एकग्रता जरुरी
वाराणसी/भदैनी मिरर। स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को नारिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल में युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गाँधी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग के डॉ ओजसविंता रहे। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद युवा विचारधारा के व्यक्ति थे इसलिए उनके जन्मदिवस को राष्ट्रिय युवा दिवस के रूप में हम मनाते हैं। उन्होंने कहा की छात्रों के लिए विववेकानंद कहते थे की पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान और ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है। इसलिए यदि हमें जीवन में आगे बढ़ना है और कुछ बनना है तो हमने अपने मन को एकाग्र रखकर पढ़ाई करनी होगी तभी हम जीवन में कुछ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य अतिथि ने छात्रों से स्वामी जी के बताये रस्ते पर चलने की अपील करते हुए कहा की विवेकानंद के विचार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं इसलिए आज के युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलकर नए राष्ट्र का निर्माण करना होगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।