The newly created branch of Sharda Fashion will be inaugurated on January 15

15 जनवरी को शारदा फैशन की नवनिर्मित शाखा का किया जाएगा शुभारम्भ



वाराणसी/भदैनी मिरर। रविदास गेट लंका स्थित शारदा फैशन के संकटमोचन पुरानी गली स्थित नवनिर्मित प्रतिष्ठान शारदा फैशन एस-3 का आगामी 15 दिसम्बर को बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक हरिशंकर प्रसाद द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। इस बात की जानकारी प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता संजीव शर्मा ने सोमवार को एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। संजीव शर्मा ने बताया कि नवनिर्मित शोरूम में ब्रांडेड अंडर गारमेंट, सन ब्रांडेड ब्लेजर अमेरिकन टूरिस्टर बैग, कुर्ता पजामा सहित ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिकन टूरिस्टर के ट्राली बैग और बैकपैक पर 20 से 65 प्रतिशत तक साथ ही कपड़ों पर 10 से 15 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है। इस अवसर पर सचिन शर्मा, अभिनव दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।