पत्रकारिता का ध्येय वाक्य है सत्य, संवाद और सेवा : रवींद्र किशोर सिन्हा
वाराणसी/भदैनी मिरर। हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी समाचार एजेंसी की ओर से गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में उ.प्र. विकास संवाद का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में धर्मसंघ के बटुकों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन एवं हिन्दुस्थान समाचार के संस्थापक स्व. शिवराम शंकर उपाख्य दादा साहब आप्टे, स्व. बालेश्वर अग्रवाल, स्व. बापूराव लेले एवं एजेंसी को पुनर्जीवित करने वाले स्व. श्रीकांत जोशी के चित्रों पर पुष्पार्चन किया। इस दौरान स्व. जोशी की पुण्यतिथि पर उनको याद भी किया गया।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद एवं हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी समाचार एजेंसी के अध्यक्ष रवींद्र किशोर सिन्हा ने कहा कि हिन्दुस्थान समाचार का ध्येय वाक्य सत्य, संवाद और सेवा है। हम ये तीनों शब्दों के साथ सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। पत्रकारिता के मूल भाव में ये तीनों शब्द हैं और अगर ये तीनों ध्येय नहीं होंगे तो इनके अभाव में पत्रकारिता निकृष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान बडे़-बड़े अखबार झुक गए, लेकिन हिन्दुस्थान समाचार ने समझौता नहीं किया। आज के पत्रकारों को भी इन्ही तीनों मूल बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए।
श्री सिन्हा ने कहा कि हिन्दुस्थान समाचार देश की सबसे पहली न्यूज एजेंसी है। आजादी के पहले देश में विदेशी एजेंसियों द्वारा ही समाचार संकलन होता था। उनकी कार्यपद्धति विदेशी सोच पर आधारित थी। देश के पहले गृह एवं सूचना प्रसारण मंत्री वल्लभ भाई पटेल ने स्वदेशी न्यूज एजेंसी के महत्व को समझा और 1948 में हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी की शुरूआत हुई। रायटर ने पीटीआई खड़ी की लेकिन उस भावना के हिसाब से कार्य नहीं किया। इसके विपरीत हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी पूरी तरह भारतीय सोच पर आधारित थी और इसमें पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सिर्फ नुक्ताचीनी और छीछालेदर की बात न हो। सबका विकास में सभी की भागीदारी हो, सही काम और बढ़िया तरीके से कैसे हो पाये। इसलिए हम समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर इस तरह के संवाद आयोजित करते हैं। इनके जरिए नीति निर्धारक सीधे तौर पर अपनी बात रख पाते हैं।
कार्यक्रम में हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी समाचार एजेंसी के उपाध्यक्ष अरविन्द मार्डीकर, एजेंसी के उपाध्यक्ष विपणन विशाल सिन्हा और समाचार एजेंसी की निदेशक मंडल की सदस्य सुषमा अग्रवाल सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन पूर्वोत्तर से आये कलकारों की नृत्य नाटिका और गंगा अवतरण की प्रस्तुति के साथ हुआ। इन कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।