Rallies held on Swami Vivekananda Jayanti, CAA's support

स्वामी विवेकानंद जयंती पर निकली रैलियां, सीएए का समर्थन


 


एबीवीपी सहित स्कूलों से भी निकली समर्थन रैली….



वाराणसी/भदैनी मिरर। युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानन्द का जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रिय युवा दिवस रविवार को युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ मनाया। बीएचयू के छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी ) के कार्यकर्ताओं ने रूइया छात्रावास के मैदान से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा राजपुताना छात्रावास होते हुए विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर पहुंची। जहाँ छात्रों ने विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर यात्रा को विराम दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान छात्र नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के समर्थन में तिरंगा लहरा कर नारेबाजी भी करते रहे। यात्रा में परिषद के महानगर इकाई,विश्वविद्यालय इकाई के पदाधिकारी,छात्र नेता अरूण चौबे,पातंजलि पांडेय,आशीष,शिवम सहित बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं भी शामिल रहे। यात्रा के दौरान विश्वविद्यालय में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था। यात्रा पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवान नजर बनाए रहे।



इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के क्रम में रविवार को आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों, शिक्षकों व युवाओं द्वारा तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई।रैली में शामिल छात्रों व युवाओं ने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक किया। साथ स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। रैली विवेकानंद शाखा के संघ स्थान से अखरी से शुरू होकर नुआव, तारापुर, टिकरी, नरोत्तमपुर तथा नैपूरा होते हुए आर्यन इंटरनेशनल स्कूल पहुँचकर रैली को समाप्त हुई। रैली में गणपति तिवारी, चंद्रप्रकाश नारायणी, नन्ही, अजय, बादल पटेल, शैलेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, सर्वेश, बागीस, बच्चा पाण्डेय, अमित, अंचल, जगपावन, आतिश, आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।