वाराणसी में बोली प्रियंका संविधान के खिलाफ काम कर रही सरकार…
विश्वनाथ दरबार में भी टेका मत्था, जाने और क्या कहा…
वाराणसी/भदैनी मिरर। रामघाट स्थित श्रीमठ में सीएए आंदोलनकारियों व बीएचयू छात्रों से मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ललिता घाट पहुंची। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर की जद में आये मकानों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका।
बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि आज उन्होंने काशी में सीएए में गिरफ्तार हुए लोगों व छात्रों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वालों के साथ प्रशासन व सरकार ने अन्याय किया है, उनपर सीरियस धाराएं लगाई और उन्हें 15 दिनों तक जेल में बंद रखा जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि आंदोलनकारियों ने इतना संघर्ष किया। सरकार जो कर रही है वह संविधान के खिलाफ है और संविधान को तोड़ने का काम है।