Priyanka Gandhi reached PM Modi's parliamentary constituency, will meet the people arrested…

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंची प्रियंका गांधी, करेंगी गिरफ्तार हुए लोगों से मुलाकात…




वाराणसी। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन में गिरफ्तार लोगों से मुलाकात करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची।वाराणसी में 4 घन्टे रहने के बाद वह सीधे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगी। एयरपोर्ट पहुंचते हुए उन्होंने पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, अजय राय सहित स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रणनीति बनाई।



प्रियंका गांधी वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे रामघाट गुलेरिया कोठी जाएंगी। उसके बाद बीएचयू के छात्रों और गिरफ्तार हुए समाजसेवी शेखर दम्पति से मुलाकात करेंगी। उसके बाद 1 बजे वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी।प्रियंका के आने से पहले कांग्रेस नेताओं ने बजरडीहा में हुए लाठीचार्ज के भगदड़ में दबकर मरे बच्चे के परिजनों से आर्थिक मदद कर संवेदनाएं बटोरी है। माना जा रहा की प्रियंका वाराणसी में बीजेपी को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है।