CAA के आंदोलनकरियों से मुलाकात कर रही प्रियंका गाँधी, रविदास मंदिर में टेका मत्था
नाव पर चढ़ते ही फिसल गया पैर, जाने किसने संभाला…
वाराणसी/भदैनी मिरर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी का तेवर पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ पहुंचते ही पूरी तरह से हमलावर दिखा। एयरपोर्ट पहुचंते ही उन्होंने पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संजीदगी से एक-एक विन्दुओं पर उनसे बात की। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध कर रहे छात्रों और सामाजिक लोगों से मुलाकात की। अब वह रामघाट स्थित श्रीमठ में सीएए के आन्दोलनकारियों से मुलाकात कर रही है। इसमें बीएचयू के छात्र, राजनेता और दुधमुही बच्ची चम्पक की माँ एकता-रवि से मुलाकात कर रही है। मुलाकात कर रहे लोग अपनी व्यथा सुना रहे है। आरोप है की जब शहर में प्रशासन धारा 144 लागू करके रखेगी तो हम आंदोलन कैसे करेंगे। अभी लगातार मुलाकातियों का दौर जारी है। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ल, पूर्व संसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय शामिल है।
इससे पहले प्रियंका जैसे रविदास घाट पहुंची स्थानीय नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कांग्रेसी नेताओं ने 'प्रियंका तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है' और हर-हर महादेव के जयघोष से स्वागत किया। संत शिरोमणि रविदास जी का दर्शन करने पहुंची प्रियंका को संत रविदास मंदिर प्रबंधन की ओर से दुशाला और स्मृति चिह्न भेंट किया गया। दर्शन-पूजन के बाद वहां के विजिटर बुक में इंट्री की। वहां से वह नाव पर सवार होकर रामघाट के लिए जैसे ही निकली भारी भीड़ को देखते हुए कार्यकर्ताओं को रोकना पड़ा जिसके बाद झड़प की भी सुचना है। इसी बीच आपाधापी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पानी में गिर गए। हालांकि वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाल लिया।