PM Narendra Modi coming to Kashi, Veerashaiva will attend this monastery in Mahakumbh

काशी आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी,  करेंगे वीरशैव महाकुंभ में होंगे इस मठ शिरकत


38 दिवसीय इस कार्यक्रम में शामिल होंगे कई दिग्गज, जाने सीएम कब आ रहे इस कार्यक्रम में…



वाराणसी/भदैनी मिरर। जंगमबाड़ी मठ में आयोजित 38 दिवसीय श्री जगद्गुरू विश्वाराध्य गुरूकुल शताब्दी वर्ष और वीरशैव महाकुंभ में 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 19 भाषाओं में अनुवादित श्री सिद्धान्त शिखामणि ग्रन्थ और मोबाइल एप का लोकार्पण करेंगे। महाशिवरात्रि तक चलने वाले गुरूकुल शताब्दी वर्ष समारोह की शुरूआत मक्रर संक्रान्ति पर्व यानी बुधवार से होगी। मंगलवार को मठ के दरबार हाल में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान मठ के पीठाधीश्वर डॉ.चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया शताब्दी वर्ष और वीरशैव महाकुम्भ की शुरूआत गंगा स्नान और विविध धार्मिक आयोजनों से होगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उज्जयिनी जगद्गुरू सिद्धलिंगराजदेशिकेंद्र शिवाचार्य महास्वामी भी शामिल होंगे। पीठाधीश्वर ने बताया दूसरे दिन आंध्र—तेलंगाना प्रदेश के मठों के प्राचीन विद्यार्थियो के स्मरणोत्सव का आयोजन किया गया हेै। उन्होंने बताया कि गुरूकुल शताब्दी वर्ष में 18 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वाराध्य गुरूकुलम नामक पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। महाकुंभ में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ,रेलराज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी,संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी सहित कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे।
वहीं जंगमबाड़ी मठ के पीठाधीश्वर ने बताया गुरूकुल शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में दुर्लभ ग्रंथों का प्रकाशन,व्याख्यान,ज्ञान परायण,पंचपीठों के जगदगुरूओं के आर्शीवचन,अमृत महोत्सव,वज्र महोत्सव,षष्ठयब्दि महोत्सव,पूर्व महास्वामियों,स्वामियों के गुरूकुल कालीन विद्यार्थियों का विद्या स्मरणोत्सव,महास्वामियोंं का पालकी महोत्सव,विश्वाराध्य विश्वभारती पुरस्कार,कोडिमठ संस्कृत साहित्य पुरस्कार, प्र.व्रजवल्लभ द्विवेदी पुरस्कार आदि पाम्परिक आयोजन होंगे।