National painting workshop dedicated to youth will be organized from January 11


आर्ट डायरेक्टर प्रभात ठाकुर समेत कई प्रसिद्ध कलाकर करेंगे शिरकत, जानें किस दिन कौन सा होगा कार्यक्रम...


वाराणसी/भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला "कला कुम्भ काशी 2020" का आयोजन महाविद्यालय परिसर में आगामी 11 स 13 जनवरी तक किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से आये ख्यातिलब्ध कलाकार अपनी कला व प्रतिभा का सृजन करेंगे। इस बात की जानकारी जीवनदीप शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार सिंह ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। चेयरमैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला के माध्यम से युवाओं में महान भारतीय चिंतन का सृजन करने के साथ ही विलुप्त होती जा रही सम्वेदना को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में बनारस के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही दिल्ली, एमपी, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, कोलकाता, हरियाणा व लखनऊ के कलाकार भी शिरकत करेंगे। इस दौरान ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दलसिंगार प्रजापति ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि युवा कलाकारों को समर्पित इस कार्यशाला का उद्घाटन 11 जनवरी को किया जायेगा। इसके बाद 12 जनवरी को कलाकारों द्वारा चित्रकला का सृजन किया जाएगा इसके साथ ही शाम 4 बजे मुंबई फ़िल्म सिटी के कला निर्देशक प्रभात ठाकुर व चित्रकार, मूर्तिकार डॉ रामबली प्रजापति द्वारा कला की विधाओं पर सीधी बातचीत संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का समापन 13 जनवरी को होगा।