If garbage is not removed in a week, then it will throw garbage by taking it to PM's public relations office

एक हफ्ते में कूड़ा नहीं हटा तो पीएम के जनसपर्क कार्यालय पर ले जाकर फेकेंगे कूड़ा…


नगर-निगम को एक हफ्ते का दिया मोहलत, धरना दे रहे युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में…


वाराणसी/भदैनी मिरर। स्वच्छ काशी- सुन्दर काशी के नारों को गली-मोहल्ले की सड़के और बजबजाते कूड़े मुँह चिढ़ाते हुए नजर आ रहे है। नगर-निगम स्वच्छता का ढिंढोरा पीटकर पुरे शहर को स्लोगन लगे बैनरों से पात दिया है मगर सच्चाई इससे इतर है। कूड़े के ढ़ेर को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं की राजनीति शुरू हो गई है।


ट्रामा सेंटर से छित्तूपुर मार्ग पर पिछले कई महीनों से पानी भर जाने और कूड़ा न उठने से गन्दगी बजबजा रही है। इससे क्षुब्ध स्थानीय सपा नेताओ ने कूड़े के ढेर पर बैठकर धरना देने के साथ ही नगर-निगम को एक हफ्ते का समय दिया। साथ ही पीएम और सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा झाड़ू के नाम पर केवल राजनीति कर रही है। कैंट विस के सचिव अमन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वाराणसी को क्योटो बना देंगे पर क्योटो कम, शहर कूड़ाघर ज्यादा बन गया है। इसी मार्ग से लोग रविदास मंदिर जाते है, सड़क से दूसरी ओर बीएचयू विश्वविद्यालय की सटी बाउंडरी है। बीएचयू ट्रामा सेंटर का भी मार्ग होने से हजारों का आवागमन हर रोज होता है जिसे मुँह पर हाथ रखकर गुजरना पड़ता है।


अमन ने बोला कि हमने नगर-निगम को एक हफ्ते का समय दिया है यदि कूड़े को यहाँ से नहीं हटाया जाता है तो उसके बाद हम इस कूड़े को रविन्द्रपुरी स्थित पीएम के जनसम्पर्क कार्यालय फेक कर आएंगे। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। धरने में मुख्य रूप से अमन यादव, राहुल यादव, ,अनिल यादव, राधेश्याम, रोहित यादव, मनोज यादव, लालू यादव, विक्रम यादव, रवि, राजेश वर्मा शामिल रहे।