जिलाधिकारी का आदेश, जिले के सभी विद्यालय अब इतने बजे से होंगे संचालित
वाराणसी/भदैनी मिरर। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले के सभी यूपी, सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने 10 बजे के पूर्व व 3 बजे के बाद किसी भी दशा में विद्यालय संचालित न करने की सख्त हिदायत भी दी है। यदि किसी विद्यालय का पठन-पाठन दोपहर 3 बजे से पहले ही समाप्त हो जाता है तो विद्यालय बंद किया जा सकता है।