दुष्कर्म के आरोप में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर निलंबित
मथुरा की युवती ने लगाया आरोप, एसएसपी ने इंस्पेक्टर को शहर से बाहर न जाने की दी हिदायत
वाराणसी/भदैनी मिरर। वाराणसी के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अमित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में महिला थाने में दर्ज मुकदमे के साथ ही गुरुवार एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया। साथ ही एसएसपी ने इंस्पेक्टर अमित कुमार को जांच में सहयोग करते हुए शाहर से बाहर न जाने की सख्त हिदायत भी दी।
बताते चलें कि मथुरा से आई एक युवती ने बुधवार को एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौपने के साथ ही आरोप लगाया कि वर्ष 2012-13 में मथुरा में तैनाती के दौरान अमित ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब युवती ने अमित से शादी की बात की तो वह युवती की फोटो वायरल करने और विरोध पर उससे मारपीट करने लगे। अमित कुमार प्रशासनिक आधार पर झांसी से स्थानांतरित होकर वर्ष 2019 में वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात हुए थे। हालांकि अभी आधिकारिक आदेश की कॉपी पीआरओ तक नहीं पहुंची है