Congress state president reached Varanasi, told Mayawati a BJP agent

वाराणसी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मायावती को बताया भाजपा का एजेंट


पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर भी साधा निशाना, कानून व्यवस्था पर कसा तंज...



वाराणसी/भदैनी मिरर।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू सोमवार को वाराणसी आये। इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकताओं ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद प्रदेश व जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और बसपा सुप्रीमो मायावती को भाजपा का एजेंट बताया। उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे मायावती भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं। सीबीआई, ईडी का खौफ दिखाकर भाजपा बसपा सुप्रीमो से जो चाह रही है, वही करा रही है। मायावती को जनता की समस्या व उनके हितों से कोई लेना देना नहीं है। संविधान की रक्षा को लेकर दिल्ली में आयोजित बैठक से दूरी बनाने के संकेत जो बसपा सुप्रीमो के तरफ से दिए जा रहे हैं वो यह साबित करने के लिए काफी है कि उनकी और भाजपा खिचड़ी एक ही हांडी में पक रही है।


बैठक से पूर्व मीडिया से बातचीत में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दिया जाय तो भी कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी क्योंकि न तो पुलिस की नीयत ठीक है और न ही सरकार की। भ्रष्टाचार चरम पर है। सोनभद्र के उम्भा की घटना बताती है कि जमीनों के खेल में प्रदेश सरकार किस तरह से लिप्त है। वह तो कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता के साथ खड़ी होकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया।