Cabinet meeting chaired by CM Yogi

CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक


 


कर्मचारियों के नियत यात्रा भत्ता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, जानें कौन-कौन से प्रस्ताव हुए पारित…



उ.प्र/भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभावन में कैबिनेट की बैठक आहूत हुई। इस दौरान सीएम ने कर्मचारियों के नियत यात्रा भत्ता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। सीएम ने दिनांक 1 नवंबर 2012 से राजकीय कर्मिकों को दिए जा रहे नियत यात्रा भत्ता/ वाहन भत्ते को 100 रु. से बढ़ाकर 200, 200 को 300, 300 को 450 व 400 को 600 रुपये कर दिये जाने की मंजूरी दी। भांग की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन से संबंधित नियमावली, गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान की तृतीय पुनरीक्षित लागत 234.36 करोड़ + जीएसटी को मंजूरी दी। जिससे 121.34 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा व इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के कोटवा गांव में बंद पड़ी पीएचसी के स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के लिए पुरानी जर्जर इमारत को गिराने के प्रस्ताव ंपरित हुआ। एसजीपीजीआई में छात्रों की सुविधा हेतु 200 बेड के छात्रावास, जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग विवि अधिनियम में बदलाव, विकलांग की जगह ‘दिव्यांग’ होगा। साथ ही आईटी इलेक्ट्रॉनिक विभाग की जगह अब दिव्यांगजन विभाग के अधीन होगा।