भारत बंद का वाराणसी में भी दिखा असर, कई बैंकों समेत डाकघरों में रही हड़ताल
वाराणसी। श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ कई संगठनों द्वारा बुधवार को भारत बंद के आह्वाहन का असर वाराणसी में भी दिखा। वाराणसी के कई बैंकों समेत डाकघर भी बंद रहे। वहीं बैंक कर्मियों ने बताया कि भारत सरकार की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी आर्थिक नीतियों के विरुद्ध आज भारत बंद का आह्वाहन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस हड़ताल में 25 करोड़ मजदूर और अधिकारी वर्ग के लोग शामिल हैं। जो भारत सरकार की श्रम नीति, बैंक मर्जर और वेज रिवीजन न होने का विरोध कर रहे हैं। इसमें न सिर्फ पब्लिक सेक्टर बैंक बल्कि कॉरपोरेट, प्राइवेट समेत ग्रामीण बैंक भी शामिल हैं।