Accused of attempting to rape an innocent, accused in custody

मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, आरोपी हिरासत में


रविदास घाट पर जमती है जुआड़ियों की महफ़िल, जाने शाम ढलते ही शुरू होता है किसका दौर…




वाराणसी/भदैनी मिरर। लंका थाना अंतर्गत नगवा क्षेत्र में एक युवक ने 5 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बताया जा रहा की नगवां क्षेत्र के रविदास पार्क के बगल में रहने वाली एक महिला की 5 वर्ष की बच्ची सोमवार को पार्क में खेल रही थी। इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और बच्ची को उठाकर पार्क के पीछे ले जाने लगा और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा तभी वहां मौजूद स्थानीय लोगों की नजर युवक पर पड़ी और उन्होंने वहां पहुंचकर युवक की जमकर धुनाई करने के बाद उसे नगवां पुलिस चौकी में पुलिस को सौंप दिया। युवक की दरिंदगी देखकर बच्ची डर से कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं थी। उसने सिर्फ अपनी मां से इस मामले में बात की है। पकड़ा गया आरोपी अपना नाम सन्तोष कुमार निवासी भभुआ बिहार का बता रहा है।



बच्ची की माँ का आरोप है कि सोमवार को वह नहा रही थी। उसकी पांच साल की बच्ची पार्क में खेल रही थी। इस दौरान आरोपी पहुंचा पहले कुछ देर वहां खड़ा होकर देखा। इसके बाद बच्ची का मुंह दबाकर उठाकर पीछे लेकर जाने लगा।स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था। इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



रविदास घाट पर लगती है जुआड़ियों की महफ़िल



रविदास घाट और पार्क के पास पिछले कई वर्षों से जुआड़ियों और गंजेड़ियों की महफ़िल जमती है। रिक्शा चालकों के आलावा घाट पर जुआड़ी दिनभर जुआ खेलते है और पार्क में आने-जाने वाले कपल्स पर पार्क के बाहर से फब्तियां कसते हैं। फैंटम दस्ता के घाट पर चक्रमण न करने से दिन ढलने के बाद यहां अंगूर की बेटी (दारु) का भी दौर चलता है। स्थानियों का दर्द है की पहले जुआड़ियों-गंजेड़ियों के न बैठने से हम अपने परिवार के साथ पार्क में टहलते थे लेकिन अब टहलना भी बंद कर दिया।