महिला मित्र के साथ घूमते चिकित्सक पति को पत्नी ने पकड़ा, फिर जो हुआ पढ़ें
वाराणसी। बुधवार की शाम एक महिला का पारा उस वक्त चढ़ गया जब उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ हाथ में हाथ डालकर घूमते देखा। पूछने पर महिला का आरोप है जवाब में उसके पति और दूसरी महिला ने उससे मारपीट और गाली-गलौज की गई। इसकी शिकायत उसने सिगरा पुलिस से की है।
पेशे से चिकित्सक महिला रविन्द्रपुरी स्थिति सूर्या विजया अपार्टमेंट निवासी है। वह बुधवार को सिगरा में मौजूद थी, की सामने ही उसके चिकित्सक पति दूसरी महिला के बाहों में बाह डालकर घूमती नजर आई। उसके बाद महिला ने पति से अन्य महिला के बारे में पूछा तो आरोप है की चिकित्सक और उसकी महिला मित्र तिलमिला उठी और मारपीट के साथ गाली-गलौच कर बैठी। इस संबंध में सिगरा थाने शिकायत दर्ज कराई गई है। शहर के ख्यात डेंटिस्ट व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अमर अनुपम ने ट्वीट कर वाराणसी के सिगरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया है।