अन्नपूर्णा ऋषिकुल आश्रम में गूंजे मंगल गीत
दंपत्तियों ने लिए सात फेरे, बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार
वाराणसी। श्री अन्नपूर्णा मंदिर और अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रम्ह्चर्याश्रम में गुरुवार को सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। सुबह से पूरा आश्रम मांगलिक गीतों और धुनों से गुंजित रहा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवतियों के हाथ पीले कर उनकी गृहस्थी बसाई गईं। ट्रस्ट ने कुल 25 जोड़ो को सात फेरों के बंधन में बंधा। शहनाई की मंगलध्वनि के बीच विवाह की पूरी रस्म अदा की गई और वैदिक मंत्रों के बीच सात फेरे लिए गए।
कन्यादान ट्रस्ट के एग्जिक्यूटिव ट्रस्टी जर्नादन शर्मा ने किया
और वैवाहिक जोड़ों को आर्शीवाद महन्त रामेश्वरपुरी व काशी के सभ्रान्त लोगो ने आशीर्वाद दिया।
इस दौरान मुख्य न्यासी महंत रामेश्वरपुरी ने कहा कि दाम्पत्य जीवन विश्वास का रिश्ता होता है इसलिए पति-पत्नी एक दूसरे से प्रेम व सम्मान का रिश्ता बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि संस्था समाजहित के लिए अनेकों कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। संस्था द्वारा जरूरमन्दों की हर सम्भव मदद की जा रही है। शादी के बाद जोड़ों को संस्था के तरफ से स्वर्णाभूषण, गृहस्थी की आवश्यक वस्तुओं के साथ एक महीने का राशन भी दिया। ट्रस्ट द्वारा घराती व बारातियों के लिए भोज का आयोजन भी किया गया था। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी अंचल की ओर से बड़ा लालपुर शाखा में नवविवाहित जोड़ों का संयुक्त बचत खाता भी खोला गया। बैंक की तरफ से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सभी जोड़ों का 2 लाख रुपये का बीमा कराया गया तथा भारत सरकार की अटल पेंशन योजना के तहत सभी जोड़ों का 1000 रुपये मासिक पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। विवाह से पूर्व आश्रम में 200 बटुकों का विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन के बीच उपनयन संस्कार (जनेऊ) किया गया।
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी अंचल की ओर से बड़ा लालपुर शाखा में नवविवाहित जोड़ों का संयुक्त बचत खाता भी खोला गया। बैंक की तरफ से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सभी जोड़ों का 2 लाख रुपये का बीमा कराया गया तथा भारत सरकार की अटल पेंशन योजना के तहत सभी जोड़ों का 1000 रुपये मासिक पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा, राकेश तोमर, जीवनन्दन झाँ, सौरभ मिश्रा, मिंटू समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।