आशिकी में मिला धोखा तो प्रेमिका को उतारना चाहा मौत के घाट
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सिरगोवर्धनपुर स्थित लौटूबीर सोमवार को युवती का गला रेत फरार होने वाले आरोपित को पुलिस ने देर रात उसके हबीबपुरा स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया। मामले के खुलासा करते हुए एसपी सिटी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़िता पहड़िया की रहने वाली है और लंका स्थित एक बैंक में काम करती है। वह और आरोपी युवक विक्की 4 साल पुराने दोस्त थे। दोनों की दोस्ती फ़ेसबुक के जरिये हुई थी। पिछले दो माह से युवती की अपने रिश्तेदार एक युवक से दोस्ती बढ़ गई थी जो बात विक्की को नागवार गुजर रही थी। सोमवार को युवती अपनी मां के साथ घर से निकली थी इसी दौरान विक्की का फोन आया तो युवती बैंक का काम बताकर कलक्ट्री फॉर्म के लिए निकल गई। जिसके बाद वह विक्की से मिली और वहां से दोनों हाइवे के किनारे लौटूबीर पहुंचे जहां दोनों की कहासुनी हुई और विक्की ने युवती पर चाकू से वार कर उसकी हत्या की प्रयास की।
आरोपित के पास से पुलिस ने चाकू और एक मोबाइल बरामद किया है।