Vigilance: Varanasi police on road with ADG, IG, situation normal

सतर्कता : एडीजी, आईजी के साथ वाराणसी पुलिस सड़क पर, स्थिति सामान्य 


वाराणसी पुलिस ने जारी की फुटेज, पहचान बताने वाले को पुलिस देगी इनाम... 



वाराणसी/ मिरर।  सीएए और एनआरसी को लेकर गुरुवार को वामपंथी और अन्य संगठनों के लोगों के आव्हान पर हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को शहर में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एडीजी, आईजी और पुलिस कप्तान क्षेत्र में चक्रमण कर सुरक्षा का जायजा ले रहे है।  किसी भी हाल में बहकावें में न आने की जनता से अपील कर रहे है। सतर्कता बरतते हुए बेनियाबाग, दालमंडी, और हड़हा सराय में भारी फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है। गुरुवार को दालमंडी में दुकानें बंदकर विरोध प्रदर्शन किया गया था , उन गलियों में आज एडीजी वृजभूषण खुद चक्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे है।  



उसके पहले ही पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने फुट पेट्रोलिंग कर स्थिति का जायजा लिया और सख्त निर्देश दिया की उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उधर आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने बजरडीहा में चक्रमण कर हालत पर पैनी नजर बनायें हुए है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और कमिश्नर दीपक अग्रवाल शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनायें हुए है। वाराणसी पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे 150-200 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसका फुटेज वाराणसी पुलिस ने जारी कर दिया है। पुलिस ने अपील किया है कि उनका नाम-पता बताने वाले को गोपनीय तरीकें से एक-एक हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।  



बताते चले कि एनआरसी और सीएए के विरोध में विपक्षी दलों के भारत बंद आह्वाहन पर विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा गुरुवार को वाराणसी में भी विरोध प्रदर्शन और सभा करने की कोशिश की गई। पूरे देश में फैली हिंसा को देखते हुए पहले ही एहतियात बरती जा रही है। समूचे उ.प्र में धारा 144 लागू होने के कारण बुधवार से ही वाराणसी पुलिस सोशल मीडिया और क्षेत्रों में चक्रमण कर लोगों से जुलूस और सभा न करने की अपील कर रही थी। बावजूद इसके सैकड़ों लोगों ने सरकार के केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कानून के विरोध में बेनियाबाग में एकत्र होने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जिसमे पुलिस ने 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमे 69 लोगों को जेल भेजा गया था। ४ लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।