Vidyapeeth: Students' Union elections held in Gangapur

विद्यापीठ : गंगापुर में सम्पन्न हुआ छात्रसंघ चुनाव, अमन और अंकिता चुने गए परिसर प्रतिनिधि


4 ने किया था नामांकन, 3 थे मैदान में, जाने किसको कितना मिला मत...



वाराणसी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में छात्रसंघ के दो प्रतिनिधियों के लिए सोमवार को मतदान हुआ। 3623 मतदाताओं में से 1975 यानी की लगभग 55 फीसदी वोट पड़े। गहमागहमी के बीच चुनाव सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला। मतदान के लिए कुल 7 बूथ बनाये गए थे।  इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए एडी चोटी का जोर लगा लिया। परिसर प्रतिनिधि के लिए परिणाम घोषित होते ही अमन सिंह ने 1017 वोट पाकर अपने दो प्रतिद्वंदियों को पछाड़ दिया। वहीं अंकिता तिवारी को 666 वोट मिले तो बृजेश शर्मा को मात्र 270 ही वोट मिले। 5 छात्रों ने नोटा का इस्तेमाल किया। जबकि 17 वोट अवैध हो गए। दो पदों पर हुए चुनाव के लिए अमन और अंकिता को चीफ प्रॉक्टर चतुर्भुज तिवारी ने शपथ ग्रहण कराया। इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। 
बताते चलें कि परिसर प्रतिनिधि के पद के लिए 4 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिनमें बीकॉम तृतीय वर्ष के अमन सिंह, बीएफए चतुर्थ वर्ष कि अंकिता तिवारी, बीए तृतीय वर्ष के बृजेश कुमार शर्मा व बीए द्वितीय वर्ष के अभिषेक भारद्वाज ने अपना नामांकन कराया था। जिसमे प्रमाणपत्रों का सत्यापन न कराने से अभिषेक भारद्वाज का नामांकन रदद् कर दिया गया। दो पदों के लिए 3 लोग मैदान में थे।