UP College: Students' Union elections concluded

यूपी कॉलेज : संपन्न हुआ छात्रसंघ चुनाव 


अनुराग कुमार अध्यक्ष तो सचिन उपाध्यक्ष, जाने कौन कितना पाया मत


 


वाराणसी। सीएए और एनआरसी को लेकर शहर में हो रहे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बीच वाराणसी पुलिस ने उदय प्रताप कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव को सकुशल संपन्न कराया।  गहमागहमी के बीच मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ।  माहौल को देखते हुए क्षेत्राधिकारी कैंट मयफोर्स मौजूद रहे। मतदान के लिए कुल 22 बूथ बनाये गए थे।  4166 मतदाताओं में से 2434 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  चुनाव अधिकारी डॉ दिवाकर सिंह ने बताया की 58.43 फीसदी मतदान में अध्यक्ष पद पर अनुराग कुमार सिंह अन्नू 966 मत पाकर विजयी हुए तो उपाध्यक्ष पद पर सचिन कुमार सिंह 815 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदियों को हराया।  वहीं महामंत्री पद पर 1412 मत पाकर अमन सिंह तो पुस्तकालय मंत्री पद पर नीरज सिंह ने 1339 वोट पाकर सबको पटखनी दी।  
बताते चलें की अध्यक्ष  पद पर पांच,उपाध्यक्ष पर तीन,महामंत्री पर दो,पुस्तकाल मंत्री पर दो, प्रत्याशी मैदान में थे। संकाय प्रतिनिधि पर विभिन्न संकाय के प्रत्याशी चुनाव लड रहें थे। जिनमें वाणिज्य और कला संकाय का निर्वाचन हुआ। बाकी अन्य संकायों पर प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए।  मतदान शुरू होने से पहले प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।  छात्र मतदाताओं के पैरों में गिरकर अपने मद में वोट मांगें। निर्वाचित सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने के साथ ही कॉलेज कल तक बंद क्र दिया गया।  शनिवार को पठन-पाठन स्थगित रहेगा लेकिन कर्यालय, पुस्तकालय खुले रहेंगे।