Traders outraged by murder demand for jobs and compensation

हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने की नौकरी और मुआवजे की मांग, डीएम और एसएसपी ने मनाया



जाने एडीजी ने क्या कहा कितने फुटेज में दिखे हमलावर...


वाराणसी/भदैनी मिरर। जनपद के हुकुलगंज में मंगलवार की देर रात हुई सर्राफा व्यवसायी की हत्या को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। घटना की सूचना मिलने के बाद से ही व्यापारियों का जुटना शुरु हो गया था। बुधवार को आक्रोशित व्यापारियों को समझाने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी पहुंचे। प्रशासन को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने परिजनों के लिए नौकरी और मुआवजा की मांग की। उधर घटना के विरोध में मृत व्यापारी के आसपास की दुकानें भी बंद रही। क्षेत्र में लोग जगह—जगह जुट कर जघन्य हत्या को लेकर आक्रोश जताते रहे।



बताते चले की खजूरी निवासी सतीश सेठ की सर्राफा की दुकान आरती ज्वैलर्स के नाम से हुकुलगंज में थी। वह दुकान बन्दकर घर जा रहे थे उसी वक्त पहुंचे हमलावरों ने हमला कर दुकान के पिछले कमरे में गला रेतकर हत्या की। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। मौके पर डॉग स्कॉयड भी बुलाया गया। बताते चले कि इसी दुकान में छह महीने पूर्व चोरी भी हुई थी। एडीजी वृजभूषण की माने तो तीन हमलावर फुटेज में दिखाई दिए जो पूरी घटना को करीब 13 मिनट में अंजाम दिया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।