दूल्हा-दुल्हन ने पहनाया प्याज का माला, उपहार में मिली प्याज की टोकरियां...
वाराणसी/भदैनी मिरर। बढ़ते प्याज की कीमतों के विरोध में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अनोखे प्रदर्शन शुरु हो गए है। कोई दूकानदार मोबाइल खरीदने पर एक किलो प्याज दे रहा तो दूसरी ओर रेस्टोरेंट पर सूचना टांग दी गई की 'प्याज मांग कर शर्मिंदा न करें'। शुक्रवार को प्रीतिभोज में दूल्हे-दुल्हन को प्याज का माला से ही जयमाला करवाया गया और उपहार में प्याज और लहसुन की टोकरी भेंट की।
हुआ यह की नारियां जैन मंदिर निवासी राहुल गौंड की शादी 11 दिसंबर को सितु गौंड से हुई थी। जिनका प्रीतिभोज शुक्रवार को हुआ, जिसमे समाजवादी पार्टी पार्षद दल नेता कमल पटेल , पूर्व पार्षद वरुण सिंह , सत्यप्रकाश सोनकर और पूर्व जिलाध्यक्ष शिक्षकसभा संजय प्रियदर्शी पहुंचे थे। सरकार और जमाखोरों को आइना दिखाने के लिए उन्होंने दूल्हे और दुल्हन को प्याज और लहसुन के बने माले से जयमाला करवाया।
इस दौरान पार्षद कमल पटेल ने कहा गरीब आदमी के थाली से महंगाई की वजह से प्याज गायब है और मांगलिक कार्यों में आमजन को बिना प्याज के या महंगी प्याज खरीद कर सम्मान बचाना पड़ रहा है । पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार रोज दाम जल्द कम होने की बात कहती है जबकि कम तो होना दूर और बढ़ता जा रहा है । वो दिन दूर नही जब प्याज को खरीदने वाले को आयकर रिटर्न जमा करते समय आय का स्रोत भी बताना पड़ सकता है। युवजन सभा पूर्व प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा देश को अन्य मुद्दों में उलझा कर सरकार आमजन को महंगी प्याज खरीदने पर मजबूर कर रही है। शिक्षक सभा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी ने कहा गरीब रोटी प्याज नमक खाकर गुजारा करता था अब प्याज महंगी होने से नून रोटी खाने पर मजबूर हो गया है ।