Students protest against the appointment of Dr. Feroze

डॉ. फिरोज की नियुक्ति के खिलाफ छात्रों का विरोध जारी



वाराणसी। बीएचयू के  संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संस्थान में डॉ फिरोज की नियुक्ति को लेकर छात्रों का विरोध लगातार जारी है।  छात्रों द्वारा दोबारा शुरू किये गए धरने दूसरे दिन छात्रों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गत 7 नवंबर से होल्कर भवन (साक्षात्कार स्थल) के सामने चल रहे धरने के 15वें दिन बीएचयू प्रशासन से 5 सवाल पूछे गए थे, जिसके जवाब के लिए प्रशासन ने 10 दिन की मोहलत मांगी थी। 11दिन बीतने के बाद भी जब जवाब नहीं आया इसलिए हमें फिर से धरने पर बैठना पड़ रहा है। यह धरना डॉ फिरोज की नियुक्ति रद होने तक जारी रहेगा। वहीं डॉ फिरोज को बुधवार को कला संकाय के संस्कृत विभाग में असोसिएट प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार भी देना है। बता दें कि इससे पूर्व डॉ फोरोज आयुर्वेद संकाय में भी साक्षात्कार दे चुके हैं।
 बीएचयू प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 29 नवंबर को आयुर्वेद संकाय में असोसिएट प्रोफेसर पद के लिए गुपचुप तरीके से साक्षात्कार दिलाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ फिरोज का बयान भी जारी किया। अब 4 दिसंबर को कला संकाय के संस्कृत विभाग में असोसिएट प्रोफेसर पद के लिए डॉ फिरोज की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। छात्रों का आक्रोश देखते हुए यह कहा जा सकता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन भले ही डॉ फिरोज की नियुक्ति के लिए बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में है लेकिन उनकी नियुक्ति इतनी आसान न होगी।