सिगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, बिना पार्टनर के देता था घटना को अंजाम...
वाराणसी/भदैनी मिरर। सर्दी के मौसम से लोग रजाई में घुसते चले जाते है तो चोरो की चांदी होती हैं। बिना किसी पार्टनर के अकेले ही चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर ज्ञानेंद्र कश्यप उर्फ़ राहुल कुमार को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह ने थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
दिनेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 से लगातार क्षेत्र में घुमघुमकर बाइक और सामानों पर हाथ साफ करने में माहिर दलपत खमरिया औराई भदोही निवासी ज्ञानेंद्र कुमार कश्यप को लहरतारा रेलवे गेट से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ पर गिरफ्तार ज्ञानेंद्र के पास से चोरी की 6 बाइक, मोबाइल, टैबलेट सहित चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए है। चोर की गिरफ्तारी सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा और रोडवेज चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने की है।