नाबालिग का शव मिलने पर फैली सनसनी
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव स्थित एग्रो पार्क की झाड़ी में नाबालिग का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा कि शव जौनपुर निवासी महिला मजदूर के 12 वर्षीय पुत्र अनुज का है जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि मृतक बीते 9 दिनों से लापता था । उसकी मां स्थानीय एग्रो पार्क स्थित एक कम्पनी में मजदूरी करती है। पिता नागेश अक्सर बीमार रहता है। बीते 7 तारीख को वह घर से निकला तो वापस नही आया। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।