उपद्रवियों का पोस्टर जारी, करे प्रशासन की मदद
वाराणसी। एनआरसी और सीएए क विरोध में 20 दिसम्बर को बजरडीहा क्षेत्र में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनका पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस सम्बंध में एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि शहर के जिन क्षेत्रों में हिंसा हुई है उसका वीडियो और फ़ोटो बनवाया गया था। जिसके आधार पर लोगों को भड़काने और शहर की शांति भंग करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर उनका पोस्टर जारी कर दिया गया है। एसपी सिटी ने लोगों से जारी किए गए पोस्टर में उपद्रवियों की पहचान कराने में प्रशासन की मदद करने की अपील भी की है। उन्होंने यह भी बताया है कि मदद करने वालो की पहचान गोपनीय रखी जायेगी और उन्हें इसके लिए इनाम भी दिया जाएगा।