सार्वजनिक शौचालयों में दिव्यांगो के लिए होगी अलग सुविधा
वाराणसी। दिव्यांगो को किसी भी हालत में असुविधा न हो इसके लिए कमिश्नरी सभागार में नगर-निगम के स्वास्थ्य निरीक्षकों और सुपरवाइजरों के साथ तैयारी समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त गौरांग राठी ने निर्देशित किया कि सार्वजनिक शौचालयों में महिला, पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था दी जाए, इसके लिए उन्होंने दो दिन का मोहलत दिया।
उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर चयनित 90 वार्डों के मॉडल क्षेत्रों में सफाई से सम्बंधित कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। साथ ही चेताया कि गड़बड़ी मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिया की घरों से अलग-अलग करके ही कूड़ा ले और जनता को जागरुक करें।
नगर आयुक्त के निर्देश पर 301 खाली पड़े भुखड़ो से कूड़े हटाए गए। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर के बजाय अब पार्षद नये वर्ष में केरल भ्रमण पर जाएंगे, इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा और तिथि मुक़र्रर की जायेगी।