Preparations for tomorrow's convocation complete

कल होने वाले दीक्षांत की तैयारी पूरी, जानें कौन-कौन सी और कितनी मिल रही उपाधियां...



वाराणसी। बीएचयू में 23 व 24 दिसम्बर को होने वाले 101वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। स्वतंत्रता भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय लोक वित्त व नीति संस्थान के अध्यक्ष डॉ विजय केलकर हिस्सा लेंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय करेंगे। बता दें कि इस वर्ष समारोह में कुल 11417 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। जिसमे स्नातक की 4511 व 6272 स्नातकोत्तर की उपाधियां शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षा संकाय के प्रो.सुनील कुमार को महामना के विचार व योगदान पर आधारित शोध व डॉ विमल को सन्त रविदास के सामाजिक योगदान पर आधारित शोध के लिए डी लिट की उपाधि दी जाएगी। इसके साथ ही 732 पीएचडी की उपाधियां दी जाएगी। वहीं दो को चांसलर व 29 को बीएचयू पदक प्रदान किये जायेंगे। स्नातक व स्नातकोत्तर के कुल 508 छात्रों को विभिन्न पदक व पुरस्करों जे सम्मानित भी किया जाएगा।