Police gets cautious, kidnapped property dealer

पुलिस को सतर्कता से मुक्त हुआ अपहृत प्रोपर्टी डीलर, एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार



वाराणसी। चोलापुर और चौबेपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिआरवी पर आयी काल को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष चौबेपुर और चोलापुर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से एक व्यक्ति को मुक्त कराकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि एसओ चौबेपुर मनोज कुमार क्षेत्र में वांछितों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पिआरवी पर मुगलसराय निवासी दीपक जायसवाल ने काल कर सूचना दी कि उसे चौबेपुर स्थित डालिम्स स्कूल के बगल में एक मकान के बेसमेंट में बंद कर रखा गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चौबेपुर और थानाध्यक्ष चोलापुर हरिनारायण पटेल पुलिस टीम के साथ कॉलर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे। जहां पहले से ही एक व्यक्ति मौजूद था। जब पुलिस ने उसे आवाज लगाई तो व्यक्ति ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग कर दी। जिसपर पुलिस ने एक राउंड फायरिंग कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और दीपक को वहां से छुड़ा लिया। एसपी ने बताया कि दीपक मुगलसराय के रहने वाले हैं और प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। किसी काम से वह वाराणसी आये थे और कन्टोन्मेंट स्थित एक होटल में रुके थे जहां से उनका अपहरण कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि घटना में विजय भारती, सन्तोष कुमार, सरदार यदावज़ बसनत भी शामिल हैं जो फरार चल रहे हैं। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अभियुक्त के पास से एक पिस्टल,  9 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, तीन मैगजीन, एक मोबाइल व एक चार पहिया वाहन बरामद किया है।