वक्त से पहुंची पुलिस, चोरी करते चोर को किया गिरफ्तार
वाराणसी। आपने अक्सर सुना होगा पुलिस घटना के बाद पहुंचती है मगर इस बार पुलिस घटना से पहले ही पहुँच गई और चोर को रंगे हाथ पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की। चोलापुर पुलिस ने चोरी करते वक़्त एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि थाना चोलापुर उ0नि0 अजय कुमार यादव व चौकी प्रभारी दानगंज मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में रात्रि गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि चन्दवक जौनपुर निवासी राजकुमार सेठ की बलरामगंज में ज्वेलरी और कपड़े की दुकान है जहां कुछ अज्ञात चोर दीवाल तोड़कर छत के रास्ते दुकान के अंदर घुसे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर चोलापुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी की गयी। चोर अपने आप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थानीय लोगों की सहायता से एक चोर को पकड़ लिया गया, जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 तमंचा-315 बोर, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, 01 बड़ा पेचकस (रम्भा) व 2000/- नकद बरामद हुआ । पुलिस ने बताया कि दो अन्य चोर कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। जिनकी तलाश जारी है।