साथी ने युवती का गला रेतकर किया घायल ,भर्ती
भला हो घास काट रही महिला का की बच गया जान, जाने क्या है पूरा मामला...
वाराणसी । लंका थाना क्षेत्र के लौटूबीर डाफी के समीप सोमवार की शाम एक 25 वर्षीय युवती पर उसके साथी ने ही जानलेवा हमला कर दिया। युवती के साथी ने उसके गले पर ब्लेड से वार कर दिया । जिसके चलते युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचने मिलते ही मौके पर लंका पुलिस के साथ एसपी सिटी दिनेश सिंह अस्पताल पहुंचे और पीड़िता से मामले की जानकारी ली। वहीं वारदात के बाद युवती का साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
बता दें कि पांडेयपुर निवासी आटो चालक नागेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री शिप्रा एक निजी बैंक में नौकरी पाने के लिए मां के साथ लंका के सीरगोवर्धनपुर इलाके में गई थी। वहां युवती अपने दो परिचित युवकों से मिली। क्षेत्र में कुछ देर तक इधर उधर टहलने के बाद युवकों ने युवती की मां को बहाने से घर भेज दिया। युवती को लेकर दोनो लौटूबीर की ओर आये। यहां दोनों के गलत इरादों को भांप युवती ने विरोध किया तो युवकों ने ब्लेड से उसके गले पर वार कर दिया। युवती के शोर मचाने पर पास के खेत में मौजूद महिलाएं घटना स्थल पर पहुंची जिन्हें देख युवक वहां से बाइक से भाग निकले। तभी वहां से गुजर रहे फैंटम दस्ते के जवान की नजर घायल युवती पर पड़ी तो उसने युवती को बीएचयू ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। घटना की सूचना युवती की माँ को दे दी गई है।