वाराणसी में सर्राफा व्यवसायी की हत्या, हड़कम्प
मौके पर पुलिस जाँच में जुटी, छह महीने पूर्व भी...
वाराणसी/भदैनी मिरर। पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशो ने लूट की नीयत से सर्राफा व्यवसायी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। जानकारी होते ही मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी दिनेश सिंह, सीओ कैंट समेत कई थाने से फोर्स बुला ली गई।
मिली जानकारी के मुताबिक खजूरी निवासी सतीश सेठ की सर्राफा की दुकान आरती ज्वैलर्स के नाम से हुकुलगंज में है। बताया जाता है कि वह दुकान बन्दकर घर जा रहे थे उसी वक्त पहुंचे हमलावरों ने हमला कर दुकान के पिछले कमरे में गला रेतकर हत्या की। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। मौके पर डॉग स्कॉयड भी बुलाया गया। बताते चले कि इसी दुकान में छह महीने पूर्व चोरी भी हुई थी।