Model of Benaras and designer of Lucknow won the Designers Week

डिजाइनर्स वीक में बनारस की मॉडल और लखनऊ की डिजाइनर ने मारी बाजी, 50 अन्य को किया गया सम्मानित


 कल लगेगी कलात्मक परिधानों की प्रदर्शनी



वाराणसी। फैशन एंड स्टाइल स्कूल ऑफ फैशन डिज़ाइनर, मोशन पिक्चर्स लर्नर्स और हुनर ए बनारस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 4 दिवसीय यूपी डिजाइनर्स वीक में तीसरे दिन रविवार को संकट मोचन स्थित होटल रामेश्वर वाटिका में मेगा फैशन शो एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शो में प्रदेश के विभिन्न शहरों से आये मॉडल्स व डिजाईनर्स ने एक से बढ़कर एक डिजाइनर परिधानों का प्रदर्शन किया। शो में लखनऊ की श्वेता विश्वकर्मा को बेस्ट डिजाइनर ऑफ यूपी और वाराणसी की तनीषा जैन को बेस्ट मॉडल ऑफ यूपी का खिताब दिया गया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह के साथ 20-20 हजार रुपये का उपहार दिया गया। साथ ही बेस्ट रनवे ऑफ यूपी में अलग-अलग आयुवर्ग में अलंकृता, तनीषा, ईशा व अर्श शर्मा को सम्मानित किया गया। शो के दौरान डिज़ाइनर सन्तोष सिंह द्वारा बनाये गए क्रोशिया के वुलेन जूते, मंजूषा श्रीवास्तव द्वारा डिजाइन की गई बनारसी सिल्क पर इंडो वेस्टर्न कलेक्शन का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कुल 50 डिजाइनरों को सम्मानित किया गया।
बता दें कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें डिजाइनरों ने प्रतिभाग के शिल्प कलाओं और फैशन से जुड़े सवालों का बारीकी से जवाब दिया। 23 दिसम्बर यानी चौथे और अंतिम दिन कलात्मक परिधानों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन प्रशस्ति पांडेय न किया व धन्यवाद ज्ञापन मंजूषा श्रीवास्तव ने दिया।