Mithila Samaj honored the director of Carnival Group of Arts

कार्निवल ग्रुप ऑफ आर्ट्स के डायरेक्टर को मिथिला समाज ने किया सम्मानित



वाराणसी। उत्तर भारत में 5वां स्थान रखने वाली संगीत संस्था कार्निवल ग्रुप ऑफ आर्ट्स के डायरेक्टर वैभव शर्मा को रविवार को मिथला समाज द्वारा आयोजित महाकवि विद्यापति महोत्सव में अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया | इस दौरान उन्हें विधायक रविन्द्र जायसवाल ने उन्हें सम्मानित करते हुए उन्हें और उनकी संस्था को बधाई दी। वहीं डायरेक्टर वैभव शर्मा ने इस सम्मान का सारा श्रेय अपने माता - पिता, बच्चे और पत्नी नेहा को दिया | वैभव ने बताया कि कार्निवल ग्रुप ऑफ़ आर्ट्स को गुड़गाव की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ओनिक्रा तथा गूगल इंडिया ने संयुक्त रूप से उत्तर भारत के 10 बेस्ट वेस्टर्न म्यूजिक के स्कूल के लिस्ट में जगह दी है। संस्था को 5th रैंक दी गई है। बता दें कि वाराणसी के इतिहास में इस प्रकार का कीर्तिमान बनाने वाला यह पहला संस्थान है। यह रेटिंग संस्था को उसकी गुणवत्ता के लिए दी गई है। कार्निवाल पहली संस्था है जिसको " गूगल 360 डिग्री " का भरोसा हासिल है |