लापता युवती का मिला शव, परिजनों ने किया चक्काजाम
पुलिस पर लगाए आरोप, सीमा विवाद में टालती रही पुलिस...
वाराणसी/भदैनी मिरर। तीन दिन पूर्व गायब हुई तेलियाबाग के रानिया मोहल्ला निवासी युवती का शव शुक्रवार को चौबेपुर के ढकवा गाव में मिलने से आक्रोशित परिजनों ने तेलियाबाग स्थित मेरी माई मंदिर के पास चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन के होश उड़ गए। आनन-फानन में आसपास के थानों की फोर्स आ गई। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।
परिजनों का आरोप है की 11 दिसंबर को ही युवती लापता हुई थी। जब उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा तो चेतगंज थाने जाकर इसकी सूचना दी गई, मगर थाने की पुलिस ने यह कहकर टाल दिया की मामला सिगरा थाने का है। परिजनों का कहना था कि पुलिस उस दिन समय रहते सीसीटीवी खंगाल लेती तो आज बेटी की जान बच सकती थी। साथ ही आरोप लगाया की शिकायत के तीन दिन बाद तक पुलिस मामले की जाँच के लिए घर तक नहीं आई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटे है। वही पुलिस का कहना हैं कि जाँच की जा रही है, आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम के हिसाब से की जायेगी।