Jamiat Ulema A Banaras opposes CAB, letter to President

जमीयत उलेमा ए बनारस ने कैब का किया विरोध, राष्ट्रपति को लिखा पत्र




वाराणसी/भदैनी मिरर। दोनों सदनों में पास हो चुके नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का  जमीयत उलेमा ए बनारस द्वारा विरोध किया गया। नमाज अदा करने के बाद अशफाक नगर कमच्छा कालोनी में लोग काली पट्टी बांधे और हाथ में तख्ती लिए इक्कठा हुए। आरोप लगाया कि यह विधेयक भारत की नागरिकता के लिए धर्म को कानून में आधार बनाता है इसका उद्देश्य 3 पड़ोसी देशों पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले उत्पीड़ित अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता देना बताया गया है लेकिन यह विधेयक धर्म के आधार पर उनसे भेदभाव करता है इससे धर्म के आधार पर नादिता को विभाजित करने की मंशा स्पष्ट होती है।



सेक्रेटरी जमीयत उलेमा पूर्वी उत्तर प्रदेश ने हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया। उसके बाद हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह की दुआ पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। 
प्रदर्शन में मुख्य रूप से मौलाना अबू शाहमा, मौलाना मोहम्मद कासिम, मौलाना अहमद शकील, हजी अबुल हाशिम, मुहम्मद रिज़वान, शाहिद जमाल, अबू हमजा उपस्थित थे।