हरिश्चंद्र : छात्रसंघ चुनाव कल, आठ प्रत्याशी मैदान में
7501 मतदाताओं के लिए जरुरी है यह दस्तावेज लाना...
वाराणसी। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में होने वाले 13 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव में इस बार 7501 मतदाताओं के लिए 14 बूथ बनाएं गये है। परिसर में इस बार अचार संहिता का पूरा पालन करवाया जा रहा है। बुधवार शाम चुनावी शोर थम गया। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। इस वर्ष आचार संहिता की हनक देखने को मिल रही है। परिसर व परिसर के बाहर पोस्टर-बैनर नदारद है। छात्रसंघ के चार प्रमुख पदों पर आठ प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ड़ॉ. विजय कुमार राय ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए जाएंगे। छात्रसंघ चुनाव के दिन मतदाताओं को अपना परिचय पत्र व शुल्क रसीद की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक किया जा सकता है। वही मतगणना दोपहर तीन बजे शुरु होगी जिसके लिए पांच टेबल बनाए गये है।
चार पदों पर प्रत्याशियों के नाम-
अध्यक्ष- नागेश्वर प्रसाद चौरसिया व स्वतंत्र कुमार
उपाध्यक्ष- अमर कुमार सिंह व शिवम श्रीवास्तव
महामंत्री- अमन श्रीवास्तव व अरविन्द कुमार विश्वकर्मा
पुस्तकालय मंत्री- आशीष यादव व जीशान आलम