Harishchandra Students Union: Nageshwar became president and Shivam became vice-president.

हरिश्चंद्र छात्रसंघ: नागेश्वर अध्यक्ष तो शिवम उपाध्यक्ष बने


जाने कितनी फीसदी हुई वोटिंग, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री की किसने मारी बाजी... 




वाराणसी/भदैनी मिरर। हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज में शुक्रवार को हुए छात्रसंघ चुनाव का नतीजा आया। बारिश और गलन के बीच हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर नागेश्वर प्रसाद चौरसिया, उपाध्यक्ष पद पर शिवम श्रीवास्तव , महामंत्री पद पर अमन श्रीवास्तव व पुस्तकालय मंत्री पद पर रामनगर के आशीष यादव निर्वाचित हुए । 


बताते चलें कि सुबह 8:00 बजे से शुरू हुए मतदान मैं बारिश ने ऐसा खलल डाला कि 11:00 बजे तक बहुत कम मतदान हुए। उसके बाद मतदान प्रतिशत बढ़ा और 23.39 फीसदी वोटिंग हुई। दोपहर 1:00 बजे मतदान समाप्त हुआ तब तक 7508 वोटों में मात्र 1755 ही वोट पड़े। अध्यक्ष पद पर नागेश्वर प्रसाद चौरसिया को 1035 वोट हासिल कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए तो वही प्रतिद्वंदी स्वतंत्र कुमार को 669 वोट ही पड़े। वही उपाध्यक्ष पद के लिए 1026 वोट प्राप्त कर शिवम श्रीवास्तव अव्वल रहे तो अमर कुमार सिंह को 657 वोट पड़े। महामंत्री पद पर अमन श्रीवास्तव ने 1115 मद हासिल कर अरविन्द कुमार विश्वकर्मा को हराया, जबकि अरविन्द को मात्र 581 वोट ही मिले। पुस्तकालय मंत्री पद पर आशीष यादव 936 वोट प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे  तो वही जीशान आलम 689 वोट मिला। वही संकाय प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध कृष्ण प्रताप सिंह निर्वाचित हुए।



 बताते चले कि बारिश का परवाह किए बगैर प्रत्याशी हाथ पैर जोड़कर वोट मांगते रहे। चुनाव शुरु होते ही अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी आपस में उलझ गए मगर प्राचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह व चुनाव अधिकारी डॉ विजय कुमार राय ने दोनों पर आपस में समझा-बुझाकर शांत किया। शासन चुनाव के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए थे।