इस म्यूजिक संस्था को गूगल इंडिया ने बेस्ट वेस्टर्न म्यूजिक के स्कूल सूची में दिया स्थान
वाराणसी। वाराणसी के प्रतिष्ठित म्यूजिक स्कूल कार्निवाल ग्रुप ऑफ़ आर्ट्स को गुड़गाव की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ओनिक्रा तथा गूगल इंडिया ने संयुक्त रूप से उत्तर भारत के 10 बेस्ट वेस्टर्न म्यूजिक के स्कूल के लिस्ट में जगह दी है। संस्था को 5th रैंक दी गई है। बता दें कि वाराणसी के इतिहास में इस प्रकार का कीर्तिमान बनाने वाला यह पहला संस्थान है। यह रेटिंग संस्था को उसकी गुणवत्ता के लिए दी गई है। कार्निवाल पहली संस्था है जिसको " गूगल 360 डिग्री " का भरोसा हासिल है | संस्था के डायरेक्टर तथा फाउंडर वैभव शर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए एजेंसी ने उन्हें बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाये भी दी।
बता दें कि अभी हाल ही में कार्निवल ग्रुप ऑफ़ आर्ट्स तथा चंद्रगंगा फाउंडेशन के तत्वावधान में साउंड ऑफ़ म्यूजिक के सहयोग से आयोजित संस्था के वार्षिकोत्सव तथा फाउंडेशन डे के दौरान सुरबाला विदुषी को कार्निवाल राइजिंग स्टार गोल्डन विंग से सम्मानित भी किया है। साथ में 15 अन्य विद्यर्थियों को एक्सीलेंत अवार्ड से भी नवाजा है।