घाट वॉक : सम्मानित की जाएँगी विभूतियाँ, बैठक में निर्णय
शामिल होंगे विदेशी वॉकर, इन-इन जगहों पर होगा सम्मान समारोह...
वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय घाट वॉक विश्वविद्यालय की दूसरी वर्षगाँठ की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 19 जनवरी 2020 को आयोजित घाट वॉक की दूसरी वर्षगाँठ में देश के कई राज्यों से विदेशी घाट वॉकर को शामिल करने का निर्णय भी लिया गया है। बीएचयू के भोजपुरी केंद्र में हुई बैठक के दौरान न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र ने बताया की घाट वाक के दौरान चौसट्टी घाट पर काशी की मुस्लिम विभूतियों, पंचगंगा घाट पर काशी के संतों और राजघाट पर केवट, डोम व सन्यासियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रो. मिश्र ने काशी की जनता से आयोजन में शामिल हमने की अपील भी की। बैठक में श्रीप्रकाश शुक्ला, पुष्कर नाथ, प्रिंस पांडेय, ,शैलेश, दिवाकर तिवारी व अमरेंद्र मौजूद रहे।