राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
वाराणसी। सेवा भारती (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) मानस नगर की ओर से रविवार को रविन्द्रपुरी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में 252 मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। मरीजों को चिकित्सकों ने नियमित चेकअप, रात्रि में जल्दी सोने, सुबह जल्दी उठने, नियमित टहलने की सलाह भी दी ताकि वह जल्द स्वस्थ्य हो सके। जिसमें मुख्य रूप से स्वयं सेवक रवि, सन्तोष, विनय राय, अभिकान्त सिंह, भानु, ऋषभ, मधुसुदन, प्रखर, अक्षत, आदित्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे।