Farmers will be able to keep food grains directly from storage house, will get loan and rebate

किसान भंडारण गृह से सीधे रख सकेंगे खाद्यान, मिलेगी लोन और छूट


समीक्षा बैठक में राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक ने कही यह बात...



वाराणसी/भदैनी मिरर। प्रदेश में किसानों की हालात सुधारने और बिचौलियों को समाप्त करने के लिए अब सरकार खाद्यान्नों का सीधा भंडार भंडारण गृहों पर कराने की व्यवस्था देने जा रही है। इसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। शुक्रवार को पहाड़ियां मंडी पहुंचे राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी ने वाराणसी, आजमगढ़ और विंध्याचल मण्डल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।



भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। किसान अब सीधे प्रदेश सरकार के भंडार गृहों में अपने खाद्यान्नों को रख सकते हैं, इसके लिए किसानों को 30 फीसदी की छूट मिलेगी वहीं पर उनकी कुल भंडारण लागत पर 90 फीसदी तक की लोन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की स्थिति बेहतर कर पाने में सफलता मिलेगी। 



श्री गोस्वामी ने कहा कि अधिकतर भंडारण में व्यवस्था कर दी गई है। वाराणसी और विंध्याचल मंडल में भी जल्द किसानों के लिए यह व्यवस्था चालु कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बदलते समय में भंडारण के लिए भी हमको सजग रहना होगा और इसके लिए नवीनतम तकनीकों को अपनाना होगा। प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर चावल का भंडारण हुआ है उन्होंने कहा कि पहले रेलवे में समय की बंदिश थी लेकिन अब हमारे रेलवे साइटों पर 24 घंटे कार्य होते हैं इसलिए भंडार गृहों पर भी लाइटिंग के साथ ही श्रमिकों की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि कार्य में बाधा ना हो। बैठक में वाराणसी विंध्याचल आजमगढ़ मंडल के वरिष्ठ भंडार अधिकारी उपस्थित रहे।