Exhibition of skills in designer competition, four-day Designers' Week begins

डिज़ाइनर प्रतियोगिता में हुनर का प्रदर्शन, चार दिवसीय डिजाइनर्स वीक का शुभारंभ


वाराणसी। फैशन एंड स्टाइल स्कूल ऑफ फैशन डिज़ाइनर, मोशन पिक्चर्स लर्नर्स और हुनर ए बनारस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को 4 दिवसीय यूपी डिजाइनर्स वीक 2020 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहजयोग की ध्यान विशेषज्ञ वर्षा प्रधान ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन यूपी बेस्ट डिजाइनर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये प्रतिभागियों को फेब्रिक उपलब्ध कराकर अपनी कलात्मकता से एक-एक परिधान तैयार करने को कहा गया। सभी ने लेटेस्ट फैशन के आधार पर आकर्षक परिधानों को तैयार कर फैशन शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



इसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संयोजक मंजूषा श्रीवास्तव ने बताया कि युवाओं व महिलाओं को फैशन, टेक्सटाइल्स एवं हस्तशिल्प हुनर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में वंदना मधान, प्रशस्ति पांडेय, प्रशांत गुप्ता, माला श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।