Examination will be held on December 15 for Super 40 batch

सुपर 40 बैच के लिए 15 दिसंबर को होगी परीक्षा, एलवन कोचिंग देगा निःशुल्क स्टडी मैटेरियल



वाराणसी/भदैनी मिरर। L1 कोचिंग में सुपर फोटो के लिए सेलेक्शन टेस्ट 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष की शानदार सफलता के बाद इस साल सुपर 40 बैच के लिए कक्षा आठवीं, नवमी, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए यह सेलेक्शन टेस्ट होगा। उक्त बातें संस्थान के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने बताई। उन्होंने बताया रिशु पर 40 पास के लिए चयनित छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ ही रहना- खाना, टेस्ट सीरीज, स्टडी मटेरियल, डीपीपी और नोट्स संस्थान की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैच का मूल उद्देश्य जेईई मेन में 300 से ज्यादा अंक, नीट में 600 से ज्यादा अंक, बोर्ड में 90 फीसदी अंक और जेईई एडवांस और नीट में 100 रैंक के अंदर रैंक दिलाना है।


बताया कि वर्ष 2018 में सुपर 40 से 40 में से 38 बच्चे सफल हुए थे। जबकि इस दफा 40 में 40 बच्चे जेईई मेंस में सफल होकर जेई एडवांस में सफल हुए। इसी अंकों में उछाल से उत्साहित होकर संस्थान में नीट के लिए सुपर 40 शुरू किया। जिसमें इस वर्ष 22 छात्र उत्तीर्ण हुए। बृजेश सिंह ने इसका श्रेय संस्थान के शिक्षकों को दिया। 2018 सुपर 40 बैच के आकाश ने आईआईटी मेन 2019 में 360 में 340 अंक प्राप्त किया। 40 बैच के आशुतोष ने कहा कि हमारी सफलता का श्रेय एलवन कोचिंग को जाता है।