Doctor's demonstration in Lucknow regarding Ganga cleaning

गंगा सफाई को लेकर चिकित्सक का लखनऊ में प्रदर्शन



कहा बनारस में बह गए अरबों रुपए, मगर हालात जस के तस,बढ़ रही यह बीमारियां...



लखनऊ। गंगा सफाई अभियान को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाले बीएचयू के ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र ने शनिवार को गंगा स्वच्छता के लिए लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रो. मिश्र ने बताया की मोदी सरकार पिछले 6 वर्षों में सिर्फ वाराणसी में गंगा सफाई के लिए अरबों रुपये खर्च कर चुकी है। इसके बाद भी गंगा की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में गंगा में अब भी 40 नालो का पानी गिर रहा है। जिसके चलते गंगा का पानी बेहद प्रदूषित हो गया है। पानी मे आर्सेनिक, एल्मोनियम, क्रोमियम जैसे खरनाक तत्व की मात्रा बढ़ती जा रही है। जिसके कारण नदी के किनारे रहने वाले लोगों में पार्किशन, डिमेंशिया जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं



उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हम गंगा को लेकर अब भी जागरूक नहीं हुए तो गंगा भी वरुणा और असि नदी की तरह एक दिन नाले में तब्दील हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट के लिए आधुनिक तकनीक अपनानी होगी तभी कुछ बदलाव दिखेगा।
इसके साथ ही प्रो. मिश्र ने प्रदर्शन स्थल से ही पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट भी किया।