बारिश से अस्त-व्यस्त दिनचर्या, बढ़ी गलन
मरीजों और बुजुर्गों को बढ़ी दिक्कत, जाने क्यों हो रही बारिश...
वाराणसी/भदैनी मिरर। गुरुवार से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा और बारिश के कारण गलन भरी ठंड बढ़ गई। इस वर्ष की ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरु किया। जम्मू-कश्मीर से आए कोल्ड फ्रंट के कारण गुरुवार की रात से ही पूर्वांचल के विभिन्न हिस्सों में हल्की और तेज बारिश शुरु हुई। गुरुवार रात से शुरु हुई बारिश शुक्रवार को भी होती रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की बारिश शुक्रवार को भी होती रहेगी। वही दूसरी ओर लोग अपने घरों-दुकानों और कार्यालयों में दुबके रहे।
बारिश की वजह से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। वही बरिश की वजह से बढ़ी ठंड के कारण मरीजों और बुजुर्गों की तकलीफ बढ़ गई है। इस वर्ष का अलाव भी जलने लगा है। बारिश की वजह से गुरुवार की रात से ही कई इलाकों का बिजली का तार टूटने से अंधेरा छाया हुआ है। बिजली न आने से जलापूर्ति भी नहीं हुई है। वही रोजमर्रा की चीजें लेने के लिए लोग घरों से निकलने से बचते रहे।