शहर में दूसरी बार हो रहा डिजाइनर्स वीक का आयोजन
यूपी के प्रतिभागी करेंगे हुनर का प्रदर्शन, जाने किस दिन कौन सी है प्रतियोगिता...
वाराणसी। फैशन एंड स्टाइल स्कूल ऑफ फैशन डिज़ाइनर, मोशन पिक्चर्स लर्नर्स और हुनर ए बनारस के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक 4 दिवसीय यूपी डिजाइनर्स वीक का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी एक पत्रकारवार्ता के दौरान इवेंट कोऑर्डिनेटर मंजूषा श्रीवास्तव ने डिम उन्होंने बताया कि आज के युवाओं व महिलाओं को फैशन व टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री व हस्तशिल्प हुनर के क्षेत्र में रोजगार दिलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम आयोजन संस्था द्वारा 2 वर्षों से किया जा रहा है। उन्होने बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के विभिन्न स्थानों से आये प्रतिभागियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन यूपी बेस्ट डिज़ाइनर 2019 प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दूसरे दिन यूपी बेस्ट मॉडल 2019 और तीसरे दिन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो का आयोजन होटल रामेश्वर वाटिका में किया जाएगा। जिसमें डिजाइनरों के परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही चौथे व अंतिम दिन फैशन एन्ड स्टाइल में युवा डिजाइनरों द्वारा डिज़ाइन किये गए वस्त्रों का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैंडलूम व टेक्सटाइल्स के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ नीतीश धवन होंगे।