राजकीय बालिका महाविद्यालय में नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वाराणसी। नृत्य शारीरिक एवं मानसिक रूप से हमें मजबूत बनाती है। नृत्य मनुष्य की सबसे पुरानी कला है जो हमें सदियों से स्वस्थ रहने एवं मनोरंजन के आयाम प्रदान करती आ रही है। उक्त बातें सेवापुरी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय में गुरुवार को सांस्कृतिक विभाग की ओर से आयोजित नृत्य प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ यशोधरा शर्मा ने कही। इस अवसर पर डॉ यशोधरा शर्मा को कार्यक्रम की संरक्षिका डॉ आशा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपने द्वारा चुने गए विभिन्न धुनों एवं गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा रिया जायसवाल ने प्रथम स्थान व बी ए द्वितीय वर्ष की ब्यूटी विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर रही । उत्त्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। डॉ अर्चना, डॉ सर्वेश एवं डॉ सौरभ ने निर्णायकओं की भूमिका निभाई। डॉ कमलेश वर्मा एवं इसरत ने कार्यक्रम का संचालन किया व डॉ आशा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।। कार्यक्रम में डॉ रामकृष्ण गौतम, डॉ घनश्याम, डॉ कमलेश सिंह, आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।